साल में 3 बार CA फाइनल एग्जाम: जाने शेड्यूल🙌
👏साल में तीन बार होगी CA की फाइनल परीक्षा । इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) ने CA के फाइनल एग्जाम को साल में तीन बार आयोजित करने का ऐलान किया है। जो कि पहले साल में दो बार आयोजित की जाती थी। यह ऐलान ICAI ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कहा कि यह निर्णय छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए लिया गया है।और ये फाइनल परीक्षाएं जनवरी, मई में और सितंबर में आयोजित की जाएगी।
✌ICAI ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज में कहा की यह निर्णय वैश्विक अभ्यास के अनुरूप है। जिससे कि छात्रों को अधिक नौकरी की संभावनाएं मिलने में मदद होगी। और इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स की परीक्षाएं अब साल में तीन बार आयोजित की जाएगी। ICAI ने कहा कि अब तीनों लेवल के फाइनल एग्जाम इंटरमीडिएट और फाउंडेशन में हर साल समान संख्या में प्रयास होंगे। जिससे कि छात्रों को परीक्षा में बैठने के ज्यादा अवसर मिलेंगे।
👉ICAI ने यह कहा कि परीक्षा जनवरी में और सितंबर में तो आयोजित की ही जाएगी, इसके अलावा इनफॉरमेशन सिस्टम ऑडिट के लिए योग्यता पश्चात पाठ्यक्रम की मूल्यांकन परीक्षा भी साल में तीन बार फरवरी जून और अक्टूबर में आयोजित की जाएगी। मौजूदा समय में यह परीक्षा साल में केवल दो बार आयोजित की जाती थी। इससे पहले ICAI ने CA की फाइनल परीक्षा मई और नवंबर में आयोजित की थी यह नया निर्णय ICAI की 26वीं परिषद द्वारा दिया गया है। जो की फरवरी 2025 से यह नियम लागू होगा।
CA का एग्जाम का नया शेड्यूल😊
- फाउंडेशन परीक्षा_ मई 15 से मई 21 (2025)
- इंटरमीडिएट एग्जाम- मई तीन से मई 14 (2025)
CA का फाइनल एग्जाम में 2025👍
- ग्रुप 1 फेज (पेपर 1 से 5) मई 2 4 और 6 (2025)
- ग्रुप 2 फेज (पेपर 6) मई 8,10, 13 (2025)
एक टिप्पणी भेजें