Manipur hslc exam result 2025 date out

 


Manipur hslc exam result 2025: कक्षा दसवीं के परिणाम कैसे देखें?

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर ने आज 12 मई 2025 को मणिपुर एचएसएलसी 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी थी। वे छात्र अपने परिणाम बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। छात्रों की जानकारी के लिए बता दें, कि उन्हें अपना परिणाम या स्कोर कार्ड देखने के लिए अपने रोल नंबर व जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी। इसके साथ ही प्रत्येक छात्र अपना स्कोर कार्ड ऑनलाइन अपने मोबाइल पर देख सकते हैं।

एचएसएलसी एक्जाम 10th रिजल्ट 2025 कैसे देखें?

छात्रों की जानकारी के लिए यह बता दें, कि एचएसएलसी एक्जाम रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण चरणों का पालन करना पड़ेगा:-

  • सबसे पहले छात्रों को बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर की आधिकारिक वेबसाइट manresults.nic.in या bosem.nic.in  के पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल ओपन होते ही होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • उसके बाद होम पेज पर मणिपुर हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक ओपन होते ही छात्रों को अपने महत्वपूर्ण जानकारी जैसे रोल नंबर जन्मतिथि इत्यादि दर्ज करना होगा।
  • और दर्ज की गई जानकारी का मूल्यांकन करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके पश्चात स्क्रीन पर छात्रों के स्कोर कार्ड प्रदर्शित कर दिए जाएंगे।
  • छात्र अपना स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख सकेंगे।। व डाउनलोड करने के साथ ही स्कोरकार्ड को भविष्य की जरूरत के लिए हार्ड कॉपी के रूप में प्रिंट निकाल सकेंगे।

एचएसएलसी एग्जाम 10th रिजल्ट 2025 देखते समय सावधानियां?

छात्रों को बता दें, कि वह अपना hslc 10th result 2025 बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मणिपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही देखे। या इसके अलावा इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें। क्योंकि इस वेबसाइट पर हमने hslc के आधिकारिक लिंक को ही प्रदर्शित किया है। जिसके कारण जो भी छात्र इस लिंक पर क्लिक करेगा। वह hslc की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएगा। और अपना परिणाम बेझिझक देख सकेगा।

छात्रों को आधिकारिक मार्कशीट कहां प्राप्त होगी?

हम छात्रों को यह सूचना देते हैं, कि छात्रों को उनकी hslc 10th result मार्कशीट अपने-अपने स्कूलों या विद्यालयों में प्राप्त होगी।  छात्रों को बता दें कि आधिकारिक मार्कशीट आने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए जो मार्कशीट ऑनलाइन जारी की गई है। इस मार्कशीट का प्रिंट आउट निकाल के छात्र अपने अगले प्रवेश के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Manresults.nic.in 2025 Hslc result पुनर्गणना लिए आवेदन?

छात्रों को बता दें की एचएसएलसी 10th रिजल्ट 2025 जारी होते ही छात्र अपने अंको को अपने स्कोर कार्ड में देख सकेंगे। इसके साथ ही यदि कोई छात्र अपने अंको से सहमत नहीं होगा। तो वह अपनी मार्कशीट की पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकता है। और यदि किसी छात्र के दो विषयों में कम अंक आए हैं। अर्थात वह दो विषयों में फेल हो गया है। तो वह फेल नहीं माना जाएगा। क्योंकि वह कंपार्टमेंट के रूप में अपने दो पेपर अपनी अगली कक्षा की पढ़ाई जारी रखने के साथ दे सकता है।



Post a Comment

और नया पुराने